¡Sorpréndeme!

RRR ने जीता Golden Globes Awards | ऑस्कर के मंच पर ये करेंगे अभिनेता रामचरण | Naatu Song | Ramcharan

2023-01-13 8 Dailymotion

Golden Globes Awards: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘नाटू-नाटू’ गाने की खूब चर्चा हो रही है। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज्ड और एसएस राजामौली की इस फिल्म के गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में में 'द बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगिरी में जीत हासिल की है। अब जब ये फिल्म ऑस्कर तक जाएगी तब अभिनेता रामचरण ने कुछ ऐसा करने का कह दिया कि फिर से RRR की चर्चा तेज हो गई।